Coolie No. 1 के इस सीन का बन रहा मजाक, यूजर्स बोले, 'RIP फिजिक्स'
इस शुक्रवार को वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म "Coolie No. 1" अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज हो चुकी है. लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर इस फिल्म का एक सीन काफी चर्चा में है. इस सीन के चलते फिल्म का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. यह सीन जमकर वायरल हो गया है, इस सीन को फैंस इंटरनेट पर खूब ट्रोल कर रहे है.
जहां फिल्म में वरुण और सारा का रोमांटिक अंदाज लोगो को 90 के गोविंदा और करिश्मा की याद दिला रहा है वहीं इस फिल्म का एक एक्शन सीन मेकर्स के लिए अपने पैर पर कुल्हाड़ी पटकने जैसा हो गया है. इस सीन में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि ये लोगों के गले नहीं उतर रहा और अब इस सीन के कारण लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
निचे हम आपको फैंस के कुछ ट्वीट्स दिखा रहे है जिनमे फैंस अलग-अलग अंदाज में सीन का मज़ाक बना रहे है.
After his jump.. Newton's law of motion crying at the corner 😭😭🙏 https://t.co/mgmNLyqz1t
— Akki Singh (@ravising853) December 25, 2020
Physics be like pic.twitter.com/jfqoare5Zv
— आम्ही Dothraki (@AamButShaukin) December 25, 2020
People to David dhawan after watching #CoolieNo1OnPrime pic.twitter.com/QfGmBzUqmz
— Kunwar Arnav Singh (@sarnavvv7) December 26, 2020
Public reaction for @Varun_dvn after watching #CoolieNo1 #CoolieNo1OnPrime #CoolieNo1Review pic.twitter.com/IFpZbDUPuM
— Raj Ki Baate (@raj_chunara_) December 25, 2020
ये भी पढ़े
44MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन Vivo V20 Pro (5G) हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
जाह्नवी कपूर ने 'कान्हा माने ना' गाने पर किया डांस, देखें वायरल Video