1 रुपए में पेट भर खाना खिलाती है प्रवीण कुमार गोयल की श्याम रसोई

By: Sakshi Aggarwal
Updated: October 26th 2020, 6:45 IST
1 रुपए में पेट भर खाना खिलाती है प्रवीण कुमार गोयल की श्याम रसोईtwitter/@ANI

दिल्ली के रहने वाले प्रवीण कुमार नांगलोई इलाके में शिव मंदिर के पास 'श्याम रसोई' चलाते हैं। इस रसोई में रोजाना प्रवीण 1 रुपए में खाना देते है। प्रवीण का कहना है कि वो 1 रुपया भी इसलिए लेते है ताकि कोई खाने को मुफ्त का समझकर बर्बाद न करे। प्रवीण की इस पहल की इंटरनेट पर लोग खूब प्रशंसा कर रहे है।

51 साल के प्रवीण कुमार जो श्याम रसोई चला रहे हैं का कहना है कि वो रोजाना यहाँ 1,000 से 1,100 लोगो को खाना खिलाते हैं और अभी ये सेवा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध है। प्रवीण बताते है की केवल गरीब ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग श्याम रसोई के बाहर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच खाना खाते आते है और सिर्फ 1 रुपये में पेट भर खाना खाते हैं।

twitter/@ani

प्रवीण बताते है की लोग तरह तरह से मदद भी करते है। कोई आर्थिक रूप से मदद करता है, तो कोई राशन/अनाज, चावल, सब्जिया इत्यादि देकर। आपको बता दे की पहले प्रवीण 10 रुपए में एक थाली देते थे। लेकिन हाल ही ज्यादा लोगो को आकर्षित करने के लिए उन्होंने दाम घटाकर 1 रूपए कर दिया है।

twitter/@ani

जिस जगह प्रवीण (श्याम रसोई) चला रहे है वह जगह रंजीत सिंह "एक व्यापारी" की है। रंजीत जी ने जगह निःशुल्क सेवा भाव से प्रवीण को रसोई चलाने के लिए दे रखी है। पहले इस जगह में फैक्ट्री थी लेकिन काफी टाइम से यह जगह खली थी। रंजीत ने बताया की हम किसी से भी पैसा नहीं लेते पर जो भी सेवा भाव से दान करता है हम उस राशि को रसोई चलाने में लगते है।

थाली में दो सब्जी, दाल, चावल, रोटी और हलवा होता है और मेनू हर रोज बदलता रहता है। आपको बता दे की प्रवीण डिजिटल पेमेंट्स के द्वारा भी दान लेते है, जिससे की आप दूर बैठे भी राशि दान कर सेवा कर सके।