PUBG Mobile Indian version कहां से डाउनलोड करे?

By: Sakshi Aggarwal
Updated: November 28th 2020, 12:19 IST
PUBG Mobile Indian version कहां से डाउनलोड करे?twitter

'PUBG Mobile India' download link: PUBG Mobile इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार है इस बात को PUBG अपने इंडिया वेबसाइट www.pubgmobile.in पर PUBG प्लेयर्स की वीडियो डाल कर कन्फर्म भी कर चुका है.

PUBG इंडिया में नए नाम 'PUBG Mobile India' के साथ लॉन्च होगा. हालांकि, PUBG ने अभी तक ट्रेलर और रिलीज डेट को कन्फर्म नहीं किया है लेकिन इंटरनेट पर काफी YouTuber और Sports वेबसाइट का मानना था की '20 नवंबर' को PUBG इंडिया में ऐप का नया version गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) पर लॉन्च करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

लेकिन कुछ यूजर्स ने बताया की हाल ही में PUBG India वेबसाइट पर एक पेज सामने आया था जहा (PUBG Mobile APK Download Link) दिख रहा था लेकिन लिंक काम नहीं कर रहा था.

अगर आप सबसे पहले 'PUBG Mobile India' ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो हमसे जुड़े रहे. जैसे ही हमें न्यू डाउनलोड लिंक या पेज मिलेगा हम आपको नोटिफिकेशन भेजेंगे. निचे दिए गए लिंक से आप डायरेक्ट PUBG App को अपने फोन में डाउनलोड कर पाएंगे.

Download from Google Play Store

Download from Server

"PUBG गेम की अपडेट सबसे पहले लेने के लिए हमारी नोटिफिकेशन को 'Allow' करे"

ये भी पढ़े

PUBG की इंडिया में वापसी 'PUBG Mobile India' नाम से जल्द होगा लॉन्च

1 रुपए में पेट भर खाना खिलाती है प्रवीण कुमार गोयल की श्याम रसोई

जरूर पढ़े