एलन मस्क (Elon Musk) बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जाने कैसे
टेस्ला सीईओ (Tesla CEO) एलन मस्क (Elon Musk) माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ बन गये है दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हाल ही में मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर में भारी उछाल आया और एलन मस्क की नेटवर्थ 7.2 अरब डॉलर बढ़कर 127.9 अरब डॉलर हो गयी।
आपको बता दे, दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) है, वहीं रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 10वें स्थान पर जगह बनाये हुए है।
इस साल एलन मस्क ने अपनी नेटवर्थ में करीब 110.3 अरब डॉलर की वृद्धि की है, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जनवरी में मस्क अमीरों की रैंकिंग में 35वें स्थान पर थे लेकिन अब दूसरे स्थान पर आ गए है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक - बीते हफ्ते, जेफ बेजोस 183 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले स्थान पर थे और बिल गेट्स 128 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर।
ये पहली बार नहीं है जब बिल गेट्स (Bill Gates) दूसरे स्थान से फिलसे है, बिल गेट्स बहुत सालों तक पहले स्थान पर थे लेकिन 2017 में अमेजन (Amazon) फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) पहले स्थान पर पहुंच गए और बिल गेट्स दूसरे पायदान पर आ गए. अगर आप नहीं जानते तो आपको बता दे बिल गेट्स अपनी संपत्ति में से एक बड़ा हिस्सा दान करते है।
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जेफ बेजोस की संपत्ति में 67.7 अरब डॉलर, बिल गेट्स की संपत्ति में 14.5 अरब डॉलर और एलन मस्क की संपत्ति में 93.1 अरब डॉलर का इजाफा अब तक हुआ है. इस साल एलन मस्क की संपत्ति में अब तक सबसे ज्यादा तेजी आई है।
ये भी पढ़े
'Pubg Mobile India' version कहां से डाउनलोड करे?
2020 की नेशनल क्रश बनीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), देखें तस्वीरें