PUBG की इंडिया में वापसी 'PUBG Mobile India' नाम से जल्द होगा लॉन्च

By: Sakshi Aggarwal
Updated: November 18th 2020, 5:47 IST
PUBG की इंडिया में वापसी 'PUBG Mobile India' नाम से जल्द होगा लॉन्चhdqwalls

PUBG Mobile गेम की बड़ी अनाउंसमेंट जल्द इंडिया में करेगा वापसी, भारत में बैन के बाद अब एक बार फिर PUBG फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी जल्दी ही नए नाम के साथ इंडिया में आ रहा है PUBG.

PUBG Corporation जो की एक साउथ कोरियन वीडियो गेम कंपनी है जल्दी ही इंडियन यूजर के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए अपने नए वर्जन को भारत में लॉन्च करने जा रही है, PUBG के मुताबिक इस इंडियन वर्जन का नाम 'PUBG Mobile India' होगा।

इसके साथ ही PUBG Corporation की पेरेंट कंपनी Krafton ने इंडिया में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने की योजना बनाई है, ये निवेश लोकल गेम्स, ई स्पोर्ट्स, एन्टरटेनमेंट और आईटी इंडस्ट्रीज़ में किया जाएगा, कंपनी का दावा है कि ये निवेश भारत में किसी भी कोरियन कंपनी द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा निवेश होगा।

PUBG' इंडिया में अपना ऑफिस खोलने का भी प्लान कर रहा है जहा वो 100 से भी ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी देगा।

आपको बता दे कुछ समय पहले 'PUBG Mobile' game को इंडिया में बैन किया गया था क्योंकि PUBG का कनेक्शन चीनी कंपनी Tencent के साथ था, इसलिए (Ministry of electronics and information technology) ने इस गेमिंग ऐप को इंडिया से बैन कर प्ले स्टोर से हटवा दिया था।

लेकिन अब PUBG Corporation ने चीनी कंपनी Tencent से अपना लिंक खत्म कर दिया है ओर एक बार फिर इंडिया में अपने पैर जमाने के लिए तैयार है।

इस बार PUBG पूरी तैयारी के साथ कमबैक कर रहा है ओर इंडियन यूजर डेटा को भी सुरक्षित किया जा रहा है जो की पूर्व में एक बड़ा मुद्दा था, PUBG Corporation की पेरेंट कंपनी Krafton ने ग्लोबल क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर 'Microsoft' के साथ पार्टनरशिप की है।

अब PUBG Corporation इंडियन यूजर के डेटा को 'Microsoft' की सर्विस 'Azure' की मदद से इंडिया में ही स्टोर करेगा और डेटा को इंडियन गवर्नमेंट के नियमों के अनुसार ही रखा जाएगा।

ये भी पढ़े

'Pubg Mobile India' version कहां से डाउनलोड करे?

2020 की नेशनल क्रश बनीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), देखें तस्वीरें