2020 की नेशनल क्रश बनीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), देखें तस्वीरें
साउथ फिल्म एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों खासी चर्चा में है और ट्विटर पर #NationalCrushRashmika ट्रेंड बन चुकी है ये इसलिए हुआ है क्योकि हाल ही में गूगल ने रश्मिका को National Crush of India 2020 घोषित किया है. रश्मिका बेहद ही खूबसूरत कन्नड़ अभिनेत्री है और उनके फैंस उनकी खूबसूरती और कला की सराहना करते नहीं थकते है.
रश्मिका कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में अपनी एक्टिंग से करोड़ो फैंस का दिल जीत चुकी है और 2020 की National Crush of India बन गयी है.
रश्मिका ने अपने ट्विटर पर इस बात को खुद फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा "मेरे फैंस वास्तव में सच्चे फैन हैं!! वे बहुत प्यारे हैं... मेरा दिल भर आया है" इस ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और रश्मिका को बधाई दे रहे है. एक फैन ने तो कहा की "रश्मिका से सब प्यार करते है कोई भी उन्हें नापसंद नहीं करता".
रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. रश्मिका ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक से लोगों का दिल जीतती रहती हैं, यही कारण है कि फैंस ने रश्मिका मंदाना को National Crush of Inidia 2020 बना दिया है.
रश्मिका ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 2016 में आई कन्नड़ (Kannada) फिल्म किरिक पार्टी (Kirik Party) से की थी. रश्मिका ने 2018 में आई तेलुगु (Telugu) फिल्म गीता गोविंदम (Geetha Govindam) से एक बड़ी कामयाबी हासिल की और लोगो के बिच पॉपुलर हुई.
गीता गोविंदम (Geetha Govindam) में रश्मिका के साथ विजय देवरकोंडा प्रमुख भूमिका में थे. आपको बता दे की इस फिल्म ने 5 करोड़ बजट से 130 करोड़ कमाया था और तेलुगु सिनेमा की सुपरहिट फिल्म रही थी.
रश्मिका फिलहाल अल्लू अर्जुन के साथ अपनी आने वाली तेलुगु फिल्म पुष्पा (Pushpa) की शूटिंग में बिजी है, इसके अलावा, रश्मिका के पास अबदालू मीकू जोहारलू (Aadaalloo Meeku Johaarlu) और आचार्य (Acharya) फिल्म बकेट में है.
Tag: #NationalCrushRashmika #RashmikaMandanna
ये भी पढ़े
काजल अग्रवाल हनीमून मनाने पहुंची मालदीव फोटो हुई वायरल
बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म में दिखेंगे अमिताभ बच्चन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर व्यक्त की ख़ुशी