क्रिस्टोफर नोलन की साइंस-फिक्शन 'टेनेट' (Tenet) अब भारत में होगी रिलीज
टेनेट (Tenet) फिल्म भारत में 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी. क्रिस्टोफर नोलन की साइंस-फिक्शन थ्रिलर 'टेनेट' फाइनली भारत में आने के लिए तैयार है और फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे है.
टेनेट फिल्म में प्रमुख भूमिका रॉबर्ट पैटिनसन, डेविड वाशिंगटन, एलिजाबेथ देबिकी, डिंपल कपाड़िया और माइकल केन जैसे बड़े स्टार ने निभाई है और फिल्म का निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन ने किया है. टेनेट भारत में इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने ट्विटर पर रिलीज़ डेट की घोषणा करते हुए कहा "इंतज़ार अब खत्म हुआ टेनेट भारत में रिलीज के लिए तैयार है, फिल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज होगी. मुझे इस फिल्म में काम करके बेहद खुशी हुई, फिल्म में बहुत ही बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस, टर्न और ट्विस्ट है जिन्हे आप बड़े परदे पर बेहतर अनुभव कर पाएंगे".
आपको बता दे टेनेट इस साल जुलाई में वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते फिल्म की तारीख को काफी बार टाला गया और अब, आखिरकार टेनेट को भारत में रिलीज़ डेट 4 दिसंबर 2020 मिली है.
भारत से पहले, टेनेट को 26 अगस्त को यूके (UK) में और 3 सितंबर को अमेरिका (US) में रिलीज किया गया था. फिल्म को दुनिया भर में काफी सराहना मिली है. टेनेट ने अब तक $350 मिलियन की कमाई की है, फिल्म का बजट $20.5 करोड़ था.
ये भी पढ़े
'Pubg Mobile India' version कहां से डाउनलोड करे?
PUBG की इंडिया में वापसी 'PUBG Mobile India' नाम से जल्द होगा लॉन्च