44MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन Vivo V20 Pro (5G) हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By: Sakshi Aggarwal
Updated: December 4th 2020, 2:05 IST
44MP सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन Vivo V20 Pro (5G) हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

vivo ने वीवो V20 प्रो 5G (vivo V20 Pro 5G) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। vivo V20 Pro 5G के खास फीचर्स में 44 मेगापिक्सल का डुअल (Dual) सेल्फी कैमरा, 33 वाट (फ्लैश चार्ज) फास्ट चार्जिंग और 5G, 4G डुअल नेटवर्क सपोर्ट दिया गया है। फोन को भारत से पहले थाईलैंड में लॉन्च किया गया था तभी से ये फोन चर्चा में है।

मार्किट प्राइस

vivo V20 Pro 5G की कीमत भारत में 29,990 रुपये है। फोन को सिर्फ एक वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है, फोन मिडनाइट जैज (Midnight Jazz) और सनसेट मेलोडी (Sunset Melody) कलर ऑप्शन के साथ आएगा।

vivo V20 Pro 5G की सेल शुरू हो चुकी है, आप फोन को Amazon.in और vivo इंडिया की वेबसाइट (shop.vivo.com/in) से खरीद सकते हैं।

V20 Pro (5G) Camera

vivo V20 Pro एक फोटोग्राफी फोकस फोन है। इसके बैक में तीन कैमरे है जहां मेन कैमरा 64MP का नाइट कैमरा है साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा भी है। सेल्फी के लिए फोन में 44MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है।

V20 Pro (5G) Display

vivo V20 Pro में 16.35cm (6.4 inch) AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080x2400 है।

V20 Pro (5G) Battery & Charging

vivo V20 Pro में 4000mAh की बैटरी है और 33 वाट (फ्लैश चार्ज) फास्ट चार्जर है। vivo का कहना है की ये चार्जर फोन को 30 मिनट** में 65% चार्ज कर देगा।

V20 Pro (5G) Processor

फोन में स्नैपड्रैगन (Snapdragon) 765G SoC प्रोसेसर लगा है जो 7nm चिपसेट पर बना है। vivo का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड (Android) 11 पर बेस्ड 'Funtouch OS 11' पर काम करेगा।

विवो V20 प्रो (5G) फुल स्पेसिफिकेशन्स

Battery 4000mAh
RAM 8GB
Storage 128GB
Processor Qualcomm Snapdragon 765G
Display 16.35cm (6.4 inch) AMOLED FHD+
Camera rear 64MP + 8MP + 2MP
Camera front 44MP + 8MP
Price 29,990 rupee
weight 170g

ये भी पढ़े

1 रुपए में पेट भर खाना खिलाती है प्रवीण कुमार गोयल की श्याम रसोई

'मिर्जापुर 2' एक्टर Priyanshu Painyuli ने की गर्लफ्रेंड वंदना जोशी के साथ शादी, देखे तस्वीरें