Huawei ने Mate 40 Series को किया लांच, जानिए क्या है Specifications और क्या होगी इंडिया price
हुवावे (Huawei) ने आज एक वर्चुअल इवेंट में अपनी मोस्ट एडवांस और कैमरा फोकस मेट सीरीज (Mate series) के तीन फ़ोन लांच कर दिये है, मेट 40, मेट 40 प्रो और मेट 40 प्रो प्लस। मेट 40 सीरीज के तीनो फ़ोन ओलेड (OLED) डिस्प्ले के साथ आएंगे जहा रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। तीनो फ़ोन एंड्राइड 10 आधारित EMUI 11.0 पर चलेंगे। हालांकि, फ़ोन में गूगल प्ले-स्टोर सर्विस नहीं है लेकिन हुवावे ने एप्प-गैलरी (App Gallery) को जोड़ा है जिससे की आप फ़ोन में थर्ड-पार्टी एप्प इनस्टॉल कर सकते है। अगर आपको नहीं पता तो बता दे हुवावे (Huawei) विश्व की टॉप 3 स्मार्टफोन ब्रांड में शामिल है और दुनिया-भर में लोग हुवावे फ़ोन के फैन है।
मार्किट प्राइस
हुवावे मेट 40 (Huawei Mate 40) के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत EUR 899 है जो की (inr 78,000) होगी और ये फ़ोन पांच कलर ऑप्शन में आएगा। हुवावे मेट 40 प्रो (Huawei Mate 40 Pro) के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत EUR 1,199 है जो की (inr 1.04 लाख) होगी और ये फ़ोन भी पांच कलर ऑप्शन में आएगा। हुवावे मेट 40 प्रो प्लस (Huawei Mate 40 Pro+) के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत EUR 1,399 है जो की (inr 1.21 लाख) होगी और ये फ़ोन दो कलर ऑप्शन में आएगा।
हुवावे मेट 40 RS (Porsche Design) जो की 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा की कीमत EUR 2,295 है जो (inr 1.99 लाख) होगी।
Mate 40 Pro
मेट 40 प्रो (Mate 40 Pro) में 6.76-inch का ओलेड (OLED) डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz रहेगा। फ़ोन 5nm पर बने Kirin 9000 प्रोसेसर पर काम करेगा और फ़ोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज होगी। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 4400mAh की बैटरी है जो टाइप सी चार्जर सपोर्ट करेगी। फ़ोन 66W सुपर चार्जर के साथ आएगा जो फ़ोन को 45 min में फुल्ली चार्ज कर देगा।
इसके अलावा फ़ोन 50W की वायरलेस चेंजिंग भी सपोर्ट करेगा, साथ ही फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग (reverse charging) का ऑप्शन भी दिया गया है जिससे की आप हुवावे वाच (Huawei Watch) और बड्स (Buds) को आसानी से चार्ज कर सके।
Rear and Front Camera
मेट 40 प्रो (Mate 40 Pro) के बैक में तीन कैमरे रहेंगे जहा मैन कैमरा 50MP का वाइड एंगल f/1.9 अपर्चर का होगा साथ ही फ़ोन में 20MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस दिया गया है जो आपके फोटोग्राफी को एक बेहतरीन अनुभव देगा।
फ़ोन में 13MP का वाइड एंगल f/2.4 अपर्चर सेल्फी कैमरा और 3D डेप्थ कैमरा होगा। हुवावे ने मेट 40 सीरीज के कैमरा में बहुत से नये फीचर्स जोड़े है जिनमे स्लो मोशन, पोर्ट्रेट, मूविंग पिक्चर, कैप्चर स्माइल, ऑडियो कन्ट्रोल शामिल है।
Mate 40 Pro+
मेट 40 प्रो प्लस (Mate 40 Pro+) में 6.76-inch का ओलेड (OLED) डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz रहेगा। मेट 40 प्रो प्लस भी 5nm पर बने Kirin 9000 प्रोसेसर पर काम करेगा और फ़ोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज होगी। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 4400mAh की बैटरी है जो टाइप सी (Type C) चार्जर सपोर्ट करेगी। फ़ोन 66W सुपर चार्जर के साथ आएगा जो फ़ोन को 45 min में फुल्ली चार्ज कर देगा।
मेट 40 प्रो प्लस (Mate 40 Pro+) के बैक में पांच कैमरे होंगे जहा मैन कैमरा 50MP का वाइड एंगल f/1.9 अपर्चर का होगा साथ ही फ़ोन में 20MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस, 8MP का 10x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस और एक 3D डेप्थ कैमरा लेंस भी होगा। फ़ोन में डिजिटल ज़ूम, ऑप्टिकल ज़ूम और हाइब्रिड ज़ूम मोड भी मिलेंगे।
मेट 40 प्रो प्लस (Mate 40 Pro+) में 13MP का वाइड एंगल f/2.4 अपर्चर सेल्फी कैमरा और 3D डेप्थ कैमरा होगा।
Mate 40
मेट 40 (Mate 40) में 6.5-inch का ओलेड (OLED) डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz रहेगा। मेट 40 Kirin 9000E प्रोसेसर पर काम करेगा और फ़ोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज होगी। फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 4200mAh की बैटरी है जो अधिकतम 40W सुपर चार्ज को सपोर्ट करेगी।
मेट 40 (Mate 40) के बैक में तीन कैमरे होंगे जहा मैन कैमरा 50MP का वाइड एंगल f/1.9 अपर्चर का होगा साथ ही फ़ोन में 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस होगा। फ़ोन में 13MP का वाइड एंगल f/2.4 अपर्चर सेल्फी कैमरा भी होगा।
ये भी पढ़े
Apple iPhone 12 के फुल फीचर्स एंड प्राइस हुए लीक, जल्दी ही होगा लॉन्च
Samsung Galaxy F41 भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास फीचर और क्या होगी कीमत