13 साल के बाद अब रिलीज होगी कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म It's My Life
हल ही में मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अनाउंसमेंट कर बताया की उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म इट्स माई लाइफ (It's My Life) 13 साल के बाद अब टीवी पर रिलीज होने जा रही है। आपको बता दे की ये फिल्म 2007 में बनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से रिलीज नहीं हो पाई थी, लेकिन अब ये फिल्म ना तो अमेज़न प्राइम और ना ही थिएटर में लगेगी बल्कि फिल्म सीधा ज़ी सिनेमा (Zee Cinema) पर 29 नवंबर 2020 दोपहर 12:00 pm को आएगी।
इट्स माई लाइफ मूवी के किरदारों की बात करे तो फिल्म में मुख्य भूमिका में हरमन बावेजा और जेनेलिया डिसूज़ा दिखेंगे वही सपोर्टिंग रोल में नाना पाटेकर और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा होंगे। अगर आपको याद नहीं तो बता दे हरमन बावेजा हिन्दी फ़िल्म निर्देशक हैरी बावेजा के बेटे है।
हरमन बावेजा का फिल्मी सफर
हरमन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2008 में आई फिल्म लव स्टोरी 2050 (Love Story 2050) से की थी और इस फिल्म को उनके पिता हैरी बावेजा ने बनाया था, लव स्टोरी 2050 में हरमन के साथ प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थी पर फिल्म लोगों के बीच कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद 2009 में हरमन बावेजा की दो फिल्में आई वॉट्स यॉर राशी (What's Your Raashee?) और विक्ट्री (Victory) पर दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गई।
इसके बाद हरमन ने सिनेमा से दूरी बना ली, लेकिन 2014 में वो एक बार फिर ढिश्कियाऊं (Dishkiyaoon) मूवी में सनी देओल के साथ आए पर मूवी नहीं चली, ये हरमन की एक अभिनेता के रूप में आखिरी फिल्म थी।
कपिल शर्मा की पहली फिल्म
अब से करीब 13 साल पहले जब कपिल शर्मा अपने कॉमेडी करियर में स्ट्रगल कर रहे थे और उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज कॉमेडी शो का तीसरा सीजन जीता था उसी दौरान उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। कपिल इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे क्योकि ये उनके करियर की पहली फिल्म थी भले ही उनका किरदार फिल्म में छोटा था, पर किन्हीं कारणों से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी जो अब सीधा ज़ी सिनेमा (Zee Cinema) पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी तेलुगु में बनी हिट फिल्म बोम्मारिल्लू (Bommarillu) का ही हिन्दी रीमेक है, बोम्मारिल्लू में तेलुगु एक्टर सिद्धार्थ और जेनेलिया डिसूज़ा ने काम किया था।
हिन्दी फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने इसके राइट्स खरीदे और मशहूर फिल्म निर्देशक अनीस बज्मी ने इस फिल्म को बनाया था। अनीस बज्मी ने वेलकम, सिंह इज़ किंग और रेडी जैसी सुपरहिट फिल्में भी बनाई है और उम्मीद है की इस फिल्म में भी उनके काम की सराहना होगी।
बोनी कपूर ने बताया की फिल्म की कहानी एक पिता (नाना पाटेकर) और उसके बेटे (हरमन बावेजा) के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें पिता की अत्यधिक चिंता और अपने बेटे के जीवन में कुछ ज्यादा दखल अंदाजी ऐसी परिस्थितियां पैदा करती है जो इस फिल्म को एक भरपूर पारिवारिक मनोरंजन बनाती हैं।
फिल्म को 2007 में ही पूरा शॉट कर लिया गया था पर रिलीज में अड़चन आने के कारण रिलीज नहीं किया गया था, अगर आप फिल्म के मुख्य किरदारों हरमन बावेजा और जेनेलिया डिसूज़ा को देखे तो समझ जाएंगे की फिल्म 2007 में ही शूट हुई होगी।
ये भी पढ़े
'Pubg Mobile India' version कहां से डाउनलोड करे?
2020 की नेशनल क्रश बनीं साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), देखें तस्वीरें