Micromax ने IN Series को किया लॉन्च, जानिए क्या है Specifications और इंडिया price

By: Sakshi Aggarwal
Updated: November 8th 2020, 2:54 IST
Micromax ने IN Series को किया लॉन्च, जानिए क्या है Specifications और इंडिया price

माइक्रोमैक्स (Micromax) ने इंडिया में अपनी नई सीरीज IN को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में माइक्रोमैक्स ने दो फोन लॉन्च किये है, IN Note 1 और IN 1B. प्राइस में इस बार माइक्रोमैक्स ने सबको मात देते हुए फोनो को काफी कम कीमत पर लांच किया है, फोन में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी काफी अच्छे दिये गए है।

आपको बता दे की माइक्रोमैक्स (Micromax) एक इंडियन कंपनी है और काफी समय के बाद बजट स्मार्टफोन के साथ इंडियन मार्किट में वापसी कर रही है। फोन पूरी तरह से इंडिया में बने है एंड Made In India है। माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा ने ये भी बताया की IN Series में आपको क्लीन स्टॉक एंड्रॉयड (Android) एक्सपीरियंस मिलेगा मतलब फोन के UI में Ads बिलकुल नहीं दिखेंगे और सिर्फ गूगल की Pre-Installed अप्प्स ही होंगी।

मार्किट प्राइस

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 (Micromax IN Note 1) के 4GB RAM 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये होगी और 4GB RAM 128GB स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये होगी, ये फ़ोन ग्रीन और वाइट कलर ऑप्शन के साथ आएगा। माइक्रोमैक्स इन 1B (Micromax IN 1B) के 2GB RAM 32GB स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपये होगी और 4GB RAM 64GB स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये होगी, ये फ़ोन ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा।

Micromax IN Note 1

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 (Micromax IN Note 1) में 6.67-inch का FHD+ पंच होल डिस्प्ले होगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2400 होगा। फोन MediaTek के Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर पर काम करेगा, Helio G85 प्रोसेसर आपके गेमिंग को एक बेहतर परफॉरमेंस देगा। फोन 4GB RAM, 64GB स्टोरेज और 4GB RAM, 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी है जो टाइप सी चार्जर सपोर्ट करेगी।

फ़ोन 18W के चार्जर के साथ आएगा, माइक्रोमैक्स ने पहले बार इन सीरीज में रिवर्स चार्जिंग (reverse charging) का ऑप्शन भी दिया है, आपको बता दे की इस बजट सेगमेंट के किसी भी फोन में रिवर्स चार्जिंग ऑप्शन अभी तक नहीं है। फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा और फोन मे दो साल तक गारन्टीड अपडेट मिलेंगी।

Micromax IN Note 1 Camera

माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के बैक में चार कैमरा है जहा मेन कैमरा 48MP का है जिसका अपर्चर f/1.79 है साथ ही फोन में 5MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर लेंस है। फोन में 16MP f/2.4 अपर्चर सेल्फी कैमरा है।

Micromax IN 1B

माइक्रोमैक्स इन 1B (Micromax IN 1B) में 6.52-inch का HD+ मिनी ड्रोप डिस्प्ले होगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 720x1600 होगा। फोन MediaTek के Helio G35 गेमिंग प्रोसेसर पर काम करेगा। फोन 2GB RAM, 32GB स्टोरेज और 4GB RAM, 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बिग बैटरी है जो टाइप सी चार्जर सपोर्ट करेगी।

फ़ोन 10W के चार्जर के साथ आएगा और माइक्रोमैक्स इन 1B में भी रिवर्स चार्जिंग (reverse charging) का ऑप्शन दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा और फोन में दो साल तक गारन्टीड अपडेट मिलेंगी।

Micromax IN 1B Camera

माइक्रोमैक्स इन 1B के बैक में दो कैमरा है जहा मेन कैमरा 13MP का है जिसका अपर्चर f/1.8 है साथ ही फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर लेंस है। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा भी है।

माइक्रोमैक्स सीरीज के दोनों फोन Flipkart और माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर 24 नवंबर, 2020 से सेल में मिलेंगे। अगर आप इन फोन को Flipkart से खरीदेंगे तो आपको एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।

ये भी पढ़े

Huawei ने Mate 40 Series को किया लॉन्च, जानिए क्या है Specifications और क्या होगी इंडिया price

Samsung Galaxy F41 भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास फीचर और कीमत