Samsung Galaxy F41 भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास फीचर और कीमत

By: Sakshi Aggarwal
Updated: November 8th 2020, 3:05 IST
Samsung Galaxy F41 भारत में हुआ लॉन्च, जाने क्या है खास फीचर और कीमत

सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी सीरीज का F41 स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग ने इस फ़ोन को F41 के नाम से लॉन्च किया है, जहां F से "Full" को हाईलाइट कराया गया है, सैमसंग का कहना है कि यह फोन स्मार्टफोन स्पेक्स में फुल ऑन है। सैमसंग ने इसे इंडियन मार्केट में दो वेरिएंट में उतारा है 6GB RAM 64GB स्टोरेज और 6GB RAM 128GB स्टोरेज.

मार्किट प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी F41 (Samsung Galaxy F41) के 6GB RAM 64GB स्टोरेज की कीमत 15,499 रुपये है और टॉप वेरिएंट 6GB RAM 128GB स्टोरेज की कीमत 16,499 रुपये है, फोन फ्यूज़न ब्लैक, फ्यूज़न ब्लू और फ्यूज़न ग्रीन कलर ऑप्शन में मिलेगा। आप फोन को इंडिया में Flipkart, samsung.com/in और सैमसंग रिटेलर स्टोर से भी खरीद सकते है।

सैमसंग गैलेक्सी F41 में 6000mAh की बैटरी है और 15 वाट का Type C चार्जर है।

सैमसंग का कहना है की ये चार्जर फोन को 160 mins** में फुल 0-100% चार्ज कर देगा।

फोन के बैक में तीन कैमरे है जहा मेन कैमरा 64MP का है साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का डेप्थ कैमरा भी है।

फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है।

सैमसंग गैलेक्सी F41 में 16.21cm (6.4) full HD+ sAMOLED Infinity U डिस्प्ले दिया गया है।

फोन के कैमरा में सिंगल टेक फीचर दिया गया है जिससे एक टेक में मल्टीपल फोटोज और वीडियोस कैप्चर कर सकते है, फोन 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और फोन हाइपरलैप्स और स्लो-मो वीडियो भी ले सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी F41 Exynos 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक मेमोरी (Memory) भी बढ़ा सकते हैं।

Full specs

Battery6000mAh
RAM6GB
ROM64GB/128GB
Expandable Storage512GB
ProcessorExynos Octa Core
Display16.21cm (6.4) full HD+ sAMOLED Infinity U
Camera rear64MP (Main) + 5MP (Depth) + 8MP (Ultra Wide)
Camera front32MP Selfie Camera
FlashLED Flash
weight191g

ये भी पढ़े

Huawei ने Mate 40 Series को किया लॉन्च, जानिए क्या है Specifications और क्या होगी इंडिया price

Apple iPhone 12 के फुल फीचर्स एंड प्राइस हुए लीक, जल्दी ही होगा लॉन्च