दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जवान ने कार रोकने को कहा तो चालक ने किया कुछ ऐसा देख आप भी रह जाएंगे हैरान
हाल में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जांबाज कॉन्स्टेबल का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे और इस पुलिस ऑफिसर की तारीफ़ करेंगे। यह घटना दिल्ली के धौला कुआ इलाके की है।
#WATCH An on-duty Delhi Traffic Police personnel in Delhi's Dhaula Kuan dragged on the bonnet of a car for few metres after he attempted to stop the vehicle for a traffic rule violation. The car driver was held later.(12.10.20) #Delhi pic.twitter.com/R055WpBm8M
— ANI (@ANI) October 15, 2020
इस वीडियो में साफ दिख रहा है की, जहा एक ट्रैफ़िक पुलिस कॉन्स्टेबल जिसका नाम महिपाल सिंह है अपनी जान की बाजी लगाकर एक कार चालक को रोकने की कोशिश कर रहा है, पर ये चालक यातायात के नियम को तोड़ता हुआ आगे बढ़ता जा रहा है। जब महिपाल सिंह ने इस चालक को नियमो को तोड़ते देखा तो रुकने का इशारा किया लेकिन चालक महिपाल सिंह को ही अपनी कार के बोनट पर घसीटता हुआ आगे बढ़ गया।
आपको बता दे, महिपाल सिंह ने बताया की उनके इशारे पर चालक ने कार धीमी की पर जैसे ही उसे मौका मिला उसने कार को तेज कर दिया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा ये देख महिपाल सिंह उसकी कार के बोनट पर कूद गए लेकिन चालक ने फिर भी कार नहीं रोकी और महिपाल सिंह को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
कुछ दूरी पर जाकर महिपाल सिंह कार के बोनट से गिर गए। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरा में क़ैद हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चालक का नाम शुभम बताया जा रहा है, जो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने चालक को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज हो गई है। लोग घटना की निंदा कर रहे हैं और आरोपी शुभम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े
बाहुबली स्टार प्रभास की फिल्म में दिखेंगे अमिताभ बच्चन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर व्यक्त की ख़ुशी
IPL 2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी, टॉप 5 में रहे ये विदेशी प्लेयर्स